अमिताभ का 81वां बर्थडे सेलिब्रेशन, KBC के सेट पर निकले आंसू, बोले- और कितना रुलाएंगे?

10 Oct 2023

Credit: Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के हो जाएंगे. अब शहंशाह का जन्मदिन हो और इसे स्पेशल ना बनाया जाए, भला ऐसा कैसे हो सकता है?

अमिताभ का 81वां जन्मदिन

Credit: Instagram

हर साल की तरह इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के नामी सितारों ने बिग बी को बर्थडे विश किया.

केबीसी के सेट पर ऑडियंस और फिल्म इंडस्ट्री का बेशुमार प्यार देख बिग बी की आंखों से आंसू बहने लगने. वो अपने इमोशंस को काबू नहीं कर पाएं और रोने लगे.

शो के दो प्रोमो रिलीज किए गए हैं. इसमें आप अमिताभ बच्चन को रोते हुए देख सकते हैं. वो कहते हैं- और कितना रुलाएंगे आप, अब बस कर दो. 

''मैं सभी को टिश्यू देता हूं. आज मेरी बारी आ गई. इस मंच पर हमारा जन्मदिन मनाया जाता है वो सबसे उत्तम है.''

अमिताभ को विद्या बालन, विक्की कौशल, चिरंजीवी, बोमन ईरानी समेत दिग्गज सितारे वीडियो मैसेज भेजकर जन्मदिन की बधाई देते हैं.

पिछले सीजन में अमिताभ के 80वें बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए शो में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने शिरकत की थी. उस एपिसोड में भी बिग बी भावुक हो गए थे.

अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में सालों से राज कर रहे हैं. इस उम्र में भी वो काम करना मिस नहीं करते. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.

एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में गणपत, कल्कि 2898 AD, बटरफ्लाई, थलाइवर 170 शामिल हैं. इसके अलावा क्विज शो केबीसी को वो होस्ट कर रहे हैं.