KBC 17 के लिए अमिताभ को मिली तगड़ी फीस, सलमान को छोड़ा पीछे, बने हाईएस्ट पेड होस्ट!

18 JULY 2025

Photo: instagram @amitabhbachchan/@beingsalmankhan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन लेकर आ रहे हैं. फैंस के बीच क्विज शो को लेकर एक्साइटमेंट है.

अमिताभ को मिली ज्यादा फीस

Photo: instagram @amitabhbachchan

लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी शो होस्ट करने के लिए बिग बी कितनी तगड़ी फीस ले रहे हैं. रिपोट्स बताती हैं कि वो हाईएस्ट पेड होस्ट बन गए हैं.

Photo: instagram @amitabhbachchan

Siasat की रिपोर्ट का दावा है कि अमिताभ बच्चन केबीसी 17 के एक एपिसोड के 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

Photo: instagram @amitabhbachchan

शो हफ्ते में 5 दिन ऑनएयर होता है. इसका मतलब एक हफ्ते के अमिताभ बच्चन को 25 करोड़ रुपये मिलेंगे. एक्टर की फीस की हम पुष्टि नहीं करते हैं.

Photo: instagram @amitabhbachchan

चर्चा है इस फीस के साथ बिग बी हाईएस्ट पेड टीवी होस्ट बन गए हैं. तगड़ी फीस लेकर वो सलमान खान को पीछे छोड़ चुके हैं.

Photo: instagram @amitabhbachchan

सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड के लिए 12 करोड़ चार्ज किए थे. इसका मतलब उन्होंने 1 हफ्ते के 24 करोड़ कमाए थे.

Photo: instagram @beingsalmankhan

बॉलीवुड सितारों में से अमिताभ और सलमान ही इकलौते हैं, जिन्हें टीवी शो होस्टिंग की भारी भरकम रकम मिलती है.

Photo: instagram @beingsalmankhan

अमिताभ का शो कौन बनेगा करोड़पति 11 अगस्त से प्रीमियर होगा. वो बीते कई सालों से क्विज शो के साथ जुड़े हैं.

Photo: instagram @amitabhbachchan

वहीं बिग बॉस 19 के अगस्त के आखिरी हफ्ते से शुरू होने की अटकलें हैं. इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे.

Photo: instagram @beingsalmankhan