अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों की शादी को 50 साल हो चुके हैं.
अमिताभ ने हाल ही में कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू में अपने और जया के रिश्ते के बारे में बताया कि कैसे जब फिल्मों की बात आती है, तो दोनों पूरी ईमानदारी से एक-दूसरे को सलाह देते हैं.
वो बताते हैं कि "जया मेरी सबसे बुरी क्रिटिक हैं. वो फिल्म देखेंगी और कहेंगी ये आप किस तरह की फिल्मे कर रहे हो. एक बार तो वो मेरी एक फिल्म के ट्रायल के बीच से उठकर चली गई और घर जाने के बाद हमारे बीच झगड़ा हो गया."
अमिताभ ने बताया, "जया को अगर लगता है कि ये सही है तो बाद में सच में ऐसा ही होता है. वो पहली बार में ही किसी से मिलकर उसे बहुत अच्छे तरीके से जान लेती हैं."
उन्होंने बताया, "एक बार उन्होंने किसी से मिलने के बाद मुझसे कहा-मुझे ये इंसान पसंद आया देखना ये अच्छी फिल्में करेगा तो मैंने कहा उसने तो अभी शुरुआत ही नहीं की है इस पर जया कहती हैं नही पर मुझे लगता है कि वो अच्छा करेगा."
अमिताभ बताते हैं कि "घर में झगड़े ना हो इसलिए हमेशा अपनी पत्नी की बात मान लेनी चाहिए पर सच में अगर जया को कोई चीज सही लगती है तो बाद में ऐसा ही होता है." अमिताभ हंसते हुए कहते हैं, "जब जया ने शादी के लिए मुझे चुना तब भी उनकी सोच सही ही थी."
साल 1999 में वीर सांघवी को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था, "मेरी एक फिल्म थी 'मृत्युदाता' जिसको जया बीच में ही छोड़कर चली गई थी क्योंकि उन्हें वो पसंद नहीं आई थी. बाद में वो फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी."
जया ने साल 2008 में 'द फर्स्ट लेडीज' नाम के एक चैट शो में बताया था कि वो कभी नहीं चाहती थी कि अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करें क्योंकि उनका मानना था कि वो छोटी स्क्रीन तक ही सीमित रह जाएंगे.
अमिताभ और जया साथ में पिछली बार आर बाल्की की फिल्म 'की एंड का' में नजर आए थे, जिसमें दोनों ने कैमियो किया था. वहीं जया को हाल ही में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था.