11 MAY 2025
Credit: Instagram
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. आम जनता से लेकर टीवी और बॉलीवुड सितारों ने भी सरकार से इसके खिलाफ सख्त कारवाई करने की अपील की थी.
भारत ने भी आतंकवाद का करारा जवाब देते हुए 7 मई को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके उनका खात्मा कर डाला. इसे 'ऑपरेश सिंदूर' का नाम दिया.
भारत के इस पावर पैक्ड एक्शन की देशभर के लोगों ने सराहना की. लेकिन इस दौरान देश की जनता को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के रिएक्शन का इंतजार था.
मगर सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन चु्प्पी साधे रहे. बिग बी लगातार ट्वीट तो कर रहे थे, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया था.
फैंस उनके ट्वीट में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चीजें खोजते रहे, लेकिन फैंस को निराशा ही मिली.
लेकिन अब पहलगाम हमले के 19 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में बिग बी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का भी जिक्र किया है. उन्होंने एक कविता के जरिए अपने विचारों को शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन ने X हैंडल पर लिखा- छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद उसे जब गोली मारने लगा...
'तो पत्नी ने घुटने पे गिरकर रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो, उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से, गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया.'
'जब पत्नी ने कहा 'मुझे भी मार दो' तो राक्षस ने कहा 'नहीं तू जाके …. को बता'. बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आई.'
'मानो, वो बेटी के पास गई, और कहा- है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया. तो…. ने दे दिया सिंदूर. OPERATION SINDOOR!!!
'जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमें गा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ. अग्नि पाथ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ.'
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. पोस्ट पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
कई लोग नाराजगी जताते हुए ये भी कह रहे हैं कि जब पहलगाम में मासूम लोगों की जान गई तब तो अमिताभ ने चुप्पी साधी रखी और अब जब सीजफायर हो गया तो पोस्ट कर दिया.
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अमिताभ ने 19 दिन बाद पब्लिक प्रेशर में पोस्ट किया है. वैसे आपका क्या कहना है?