नेपोटिज्म की निगेटिविटी का शिकार हुए अभिषेक? अमिताभ बच्चन बोले-हां, बिल्कुल...

5 MAR 2025

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन की जल्द ही बी हैप्पी फिल्म प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली है, इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

बिग बी ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं एक ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसका जवाब देने से खुद अमिताभ बच्चन भी अपने आप को रोक नहीं पाए.

एक X यूजर ने लिखा, 'अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज्म के निगेटिविटी का शिकार हुए, लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी में अच्छी फिल्मों की तादाद काफी ज्यादा है.'

बेटे को लेकर लिखे गए इस ओपिनियन पर अमिताभ ने भी रिएक्ट किया और बताया कि वो भी इस बात से सहमत हैं. 

अमिताभ ने लिखा, 'मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं, लेकिन इसलिए नहीं कि वो मैं उनका पिता हूं.' 

इसी के साथ अमिताभ ने भी ट्रेलर शेयर किया और बेटे की तारीफ करते हुए लिखा- तुम एक्स्ट्राऑर्डिनरी हो. जैसे तुम किरदार के साथ बदलाव लाते हो, वो एक कला है. लव यू भईयू.

अमिताभ की कही बातों से कई यूजर्स रिलेट करते दिखे. कमेंट सेक्शन में सभी ने अपनी राय दी और लिखा कि ये बात सही है. 

कई यूजर्स ने अभिषेक की फिल्मों की लिस्ट तक गिना दी जिनमें गुरु, युवा, सरकार, धूम, मनमर्जियां जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ हाल ही में कल्कि एडी 2898 में नजर आए थे, वहीं अब उनके खाते में नितेश तिवारी की रामायण है.