'रामायण' में अमिताभ की एंट्री! करेंगे राजा दशरथ का रोल, फैंस को मिलेगी गुडन्यूज?

12 FEB 2024

Credit: Instagram

डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण का जबरदस्त बज है. इसकी स्कारकास्ट को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट है.

दशरथ बनेंगे अमिताभ बच्चन

कास्टिंग पर अटकलें तेज हैं. अब नया अपडेट सामने आया है. खबरें हैं मेकर्स ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अमिताभ बच्चन को भी अप्रोच किया है.

मूवी में अमिताभ राजा दशरथ का रोल प्ले कर सकते हैं. अगर ये रूमर सही निकली तो फैंस को बल्ले-बल्ले हो जाएगी.

बिग बी ऑडियंस को दशरथ के रोल के लिए परफेक्ट चॉइस लग रहे हैं. एक्टर को भगवान राम के पिता के रोल में देखना ट्रीट होगी.

अमिताभ को इससे पहले भी राजा दशरथ के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. 2009 में फिल्म द लेजेंड ऑफ राम का बिग बी को ऑफर मिला था.

हालांकि ये प्रोजेक्ट कभी बन नहीं पाया. अब नितेश तिवारी की रामायण में बिग बी की एंट्री कितनी पक्की होती है, जल्द मालूम पड़ेगा.

फिल्म में राम के रोल में रणबीर कपूर, सीता के किरदार के लिए साई पल्लवी और जाह्नवी कपूर का नाम सामने आ रहा है.

वहीं रावण के रोल में साउथ स्टार यश और हनुमान सनी देओल बन सकते हैं. हालांकि कास्टिंग को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.