अमिताभ का 82वां बर्थडे, KBC में जश्न-आमिर ने किया डांस, प्यार देख इमोशनल हुए बिग बी

7 OCT

Credit: Instagram

11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के होंगे. इस खास मौके पर 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के मंच पर जश्न होगा.

82 साल के होंगे अमिताभ

महानायक के जन्मोत्सव को स्पेशल बनाने के लिए आमिर खान अपने बेटे जुनैद संग शो में आएंगे. बिग बी संग उन्होंने मजेदार बातचीत की.

उनकी शादी का सालों पुराना कार्ड सबको दिखाया. जया बच्चन संग उनकी केमिस्ट्री और लव लाइफ पर सवाल पूछे.

केबीसी के मंच पर आते ही आमिर खान ने बिग बी के सॉन्ग 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर डांस किया. बिग बी ने उन्हें गले लगकर वेलकम किया.

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आमिर खान बिग बी की तारीफों के कसीदे पढ़ते दिखे. उनके फिल्म इंडस्ट्री में हासिल किए मुकाम को सराहा.

आमिर कहते हैं- जब मैं छोटा था तब सुपरस्टार कौन था, ऑडियंस ने चिल्लाते हुए कहा- अमिताभ...और जब मैं बूढ़ा होने जा रहा हूं तो सुपरस्टार कौन है...अमिताभ

आमिर की बात सुनकर बिग बी हंसते हुए नजर आए.  इस पूरे हफ्ते अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जाएगा.

कंटेस्टेंट्स ने भी शो में आकर बिग बी को स्पेशल फील कराया. किसी ने एक्टर की उम्र पर ताला लगाया. तो एक कंटेस्टेट ने एक्टर संग कॉफी डेट एंजॉय की.

महिला कंटेस्टेंट ने बिग बी के 82वें जन्मदिन पर रैप सॉन्ग बनाया. एक्टर लोगों का ये अटूट प्यार इमोशनल हुए. उन्होंने हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद किया.

केबीसी के सेट पर अमिताभ-अमिताभ की गूंज सुनने को मिली. बिग बी ने इस प्यार के लिए फैंस और माता-पिता के आशीर्वाद को क्रेडिट दिया.