महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं. देशभर के लोग बिग बी को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.
अमिताभ 81 साल की उम्र में भी फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी ये नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी जया शादी के बाद पूरे समय काम करती रहें.
जया बच्चन ने नातिन नव्या के पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया था. जया ने कहा था कि अमिताभ संग उनकी शादी पहले अक्टूबर में होने वाली थी.
लेकिन फिर बाद में उन्होंने वेडिंग डेट से पहले ही जून में शादी कर ली थी, क्योंकि उनकी फैमिली उन्हें शादी से पहले वेकेशन पर जाने की परमिशन नहीं देती थी.
जया ने ये भी बताया था कि उनसे शादी करने से पहले अमिताभ ने उनके सामने एक शर्त रखी थी.
एक्ट्रेस ने कहा था- हमने अक्टूबर में शादी करने का फैसला किया था, क्योंकि तब तक मेरा काम कम हो जाता. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें ऐसी पत्नी नहीं चाहिए, जो 9 से 5 तक काम करती रहे.
काम करो, लेकिन हर दिन नहीं. सही प्रोजेक्ट चुनो और सही लोगों के साथ काम करो.
इसके बाद अमिताभ और जया ने 3 जून को शादी रचाई थी. इस साल दोनों की शादी को 50 साल हो चुके हैं.
शादी के बाद भी अमिताभ करियर में आगे बढ़ते रहे. लेकिन जया ने परिवार पर ध्यान देने के लिए अपने करियर को बैकसीट पर रख दिया था.
अमिताभ ने एक बार जया की तारीफ में कहा था- उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि परिवार को उन्होंने फिल्मों से हमेशा ऊपर रखा.
मेरी तरफ से कोई पाबंदी नहीं थी, लेकिन ये उनका खुद का फैसला था. अमिताभ और जया की बात करें तो शादी के सालों बाद भी दोनों परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.