amit sadh 9

प्यार में मिला धोखा-टूटा दिल, एक्टर का उठा डेटिंग से विश्वास, बोला- 45 की उम्र में मैं...

AT SVG latest 1

21 Sep 2024

Credit: Amit Sadh

amit sadh 8

45 साल के एक्टर अमित साध, आजकल अकेले हैं. किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. लेकिन हां, एक्टर को पास्ट रिलेशनशिप में धोखा जरूर मिला है.  

डेटिंग से उठा अमित का विश्वास

amit sadh 6

हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में अमित ने बताया कि वो लाइफ के उस पढ़ाव पर हैं, जहां वो किसी को भी डेट करने का नहीं सोचते हैं. वो डेटिंग क्विट कर चुके हैं. 

amit sadh 5

अमित ने कहा- मैंने डेटिंग करनी छोड़ दी है और खेल खेलना भी. मैंने कभी किसी के साथ खेल नहीं खेला. हां, शायद उम्र ने मेरे साथ खेल खेला है. 

amit sadh 3

"एक उम्र के बाद आप डेटिंग करना छोड़ देते हो. आप थोड़े लेजी भी हो जाते हो. काम मुझे बिजी रखता है और आजकल तो मैं अपनी बाइक के साथ ज्यादा समय बिता रहा हूं."

amit sadh 4

"लोगों से ज्यादा बाइक के साथ समय बिताना मुझे अच्छा लग रहा है. रिश्ते की बात करूं तो अगर मैं किसी को भविष्य में डेट करता भी हूं तो मैं उसमें बराबरी और सच्चाई देखता हूं."

amit sadh 1

"मेरे लिए ये दोनों चीजें रिश्ते में मजा और स्पाइस घोलती हैं. मेरी कोई चेकलिस्ट नहीं है और न मैं दूसरे के लिए रखना पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि इंसान को कॉन्फिडेट होना चाहिए जो भी आप हैं."

amit sadh 11

"जब आप खुद को जान लेते हैं तो न तो आप लोगों को मिसगाइड करते हैं और न ही उन्हें मिसलीड करते हैं. अगर कोई आपसे झूठ बोलता है और दिखाता है कि वो अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और है तो वो बुरा लगता है."