5 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर अमित साध का मानना है कि उन्होंने जिंदगी में कुछ प्रोजेक्ट्स के अलावा कुछ नहीं पाया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने उम्मीद जताई कि फिल्ममेकर्स उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट में कास्ट करेंगे.
अमित साध ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कोई जगह है जिसपर कोई दावा कर सकता है. मैंने जिंदगी में कुछ नहीं पाया है, सिवाय कुछ सीरियल, फिल्मों और वेब सीरीज के.'
'मैं लोगों से प्यार पाकर खुश हूं लेकिन मुझे अभी बहुत कुछ करना है. मैं उम्मीद करता हूं कि और फिल्ममेकर्स मुझे अच्छा काम ऑफर करेंगे. पोजीशन को सब बनाना चाहते हैं. उम्मीद करता हूं एक दिन मेरी भी बन जाएगी.'
एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे कोई जल्दी नहीं है. मुझे अभी इंडस्ट्री में बस 23 ही साल हुए हैं. जगह तो बनानी है लोगों के दिल में. सब हो जाएगा. मैं और काम करना चाहता हूं, और प्यार पाना चाहता हूं, और फिल्में बनाना चाहता हूं.'
करियर की बात करें तो अमित साध को 'काई पो छे', 'सरकार 3', 'गोल्ड', 'सुपर 30', 'गुड्डू रंगीला', 'ऑपरेशन परिंदे' संग 'सुखी' में भी काम किया हुआ है.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्हें सीरियल 'क्यों होता है प्यार', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'कोहिनूर' के लिए जाना जाता है. अमित को 'ब्रीद 2' और 'दुरंगा' सीरीज में भी देखा जा चुका है.