'अभी और कितनी जान जाएंगी?', कश्मीर की शांति भंग होने से दुखी एक्टर, पूछा- कब तक...

23 APR 2025

Credit: Instagram

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच काफी गुस्सा है. घाटी में ये खौफनाक मंजर देख एक्टर अमित साध का दिल दहल गया है.

अमित साध ने पूछे सवाल

अमित ने इंस्टा पर भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने बताया वो कुछ दिनों पहले कश्मीर में थे. यहां की खूबसूरती पर वो फिदा हो गए थे.

कश्मीर में उन्हें शांति, सुकून, ताकत और घर जैसी फीलिंग आई थी. जहां वो गहरी सांस लेते, हल्का महसूस करते. कश्मीर में खुद से जुड़ने का उन्हें मौका मिला.

अमित ने बताया कश्मीर में सैलानियों को देखकर उनके चेहरे पर स्माइल आ गई थी. वो हमेशा से चाहते थे दुनिया के लोग कश्मीर आकर वहां की खूबसूरती को देखें.

लेकिन आतंकियों ने कश्मीर की शांति को ही भंग कर दिया. वो लिखते हैं- इस तरह से उन्होंने यहां की शांति को खत्म किया. ऐसे उन्होंने हमें डराने की कोशिश की.

उनकी आर्मी हमारी इंडियन आर्मी के सामने खड़ी नहीं हो सकती. इसलिए अब वो नागरिकों के पीछे पड़ गए.

इस आतंकी हमले से मैं शॉक्ड, दुखी और गुस्से में हूं. अभी और कितनी जानें जाएंगी. कब ये रुकेगा. बस एक ही ख्याल आ रहा है- कब तक?

अमित ने साफ कहा कि हिंदुस्तान को ये सब रोकना होगा. आतंकी हमलों का पूरी तरह खात्मा करना होगा. उन्होंने मृतकों के परिजनों को अपनी सांत्वना दी.

फैंस और सेलेब्स भी अमित की बातों का सपोर्ट कर रहे हैं. विक्रांत मैसी ने कमेंट में लिखा- सही कहा तुमने, आखिर कब तक?