ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड डीवा हैं. वो अपनी बेटी आराध्या संग खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं. एक्ट्रेस को कई बार बेटी को प्रोटेक्ट करते भी फैंस ने देखा है.
Credit: Instagram
आराध्या को आपने अक्सर मां संग फॉरेन ट्रिप पर जाते देखा होगा. तस्वीरों को देख कई यूजर्स सवाल पूछते हैं कि आराध्या घूमती रहती है, स्कूल कब जाती है?
अपने एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि वो वीकेंड में बेटी संग ट्रिप प्लान करती हैं. स्कूल और ट्रैवल कमिटमेंट्स के बीच बैलेंस बनाती हैं.
एक्ट्रेस ने कहा था- प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट. अगर लोग मेरे ट्रैवल कमिटमेंट्स पर फोकस करेंगे तो उन्हें मालूम पड़ेगा मेरी ज्यादातर ट्रिप्स वीकेंड्स की होती हैं.
मुझे लगता है मैं एक बेहतर फ्लाइट मैनेजर बन गई हूं. मुझे कोई भी किसी भी फ्लाइट टाइमिंग के बारे में पूछ सकता है. मुझे फ्लाइट्स के टेक ऑफ, लैंडिंग, ट्रांजिट पीरियड... किसमें कितना टाइम डिफरेंस होगा, पता होता है.
मैं कुछ देशों से वीकेंड में जाकर वापस लौटी हूं. ऐसा मैंने बिना किसी स्लीपिंग डिसऑर्डर को फेस किए मैनेज किया है. आराध्या सोमवार को फिर स्कूल गई है.
ऐश्वर्या बीते दिनों अपनी बेटी संग पेरिस फैशन वीक 2023 में शिरकत करने पहुंची थीं. वहां एक्ट्रेस ने रैंप वॉक कर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
पेरिस से मां-बेटी की फोटो वायरल हुई थी. ऐश्वर्या को लोग एयरपोर्ट पर बेटी का हाथ पकड़ने, सेम हेयरस्टाइल रखने पर ट्रोल करते हैं.
लेकिन बॉलीवुड डीवा ट्रोलिंग को नजरअंदाज कर जो बेटी के लिए सही है, वो फॉलो करती हैं. ऐश्वर्या की पेरेंटिंग की अभिषेक भी तारीफ करते हैं.