जेल की सलाखों के पीछे बहन, गर्ल गैंग संग मस्ती कर रही नरगिस, 20 साल से बातचीत बंद

4 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स-बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है, इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

नरगिस की बहन ने किया कत्ल

हालांकि नरगिस इन बातों से बेखबर अपनी लाइफ जी रही हैं, एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने बहन आलिया से 20 सालों से बात नहीं की है.

नरगिस ने रिसेंटली एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि उनकी आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 का है, जहां वो अपनी गर्ल गैंग के साथ हंसती हुई दिखीं. 

अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 में नरगिस के साथ जैकलीन फर्नांडिज और सोनम बाजवा भी होंगे. एक्ट्रेस ने लिखा- हम आपके लिए आ रहे हैं. 

ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई. यूजर्स को नरगिस का बहन आलिया पर बिल्कुल ध्यान ना देना अखर रहा है. 

नरगिस ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया था कि मैं 20 साल से अपनी बहन के कॉन्टैक्ट में नहीं हूं. मुझे भी इस घटना के बारे में न्यूज से पता चला, जैसे कि सभी को पता चला.

बता दें, नरगिस की 43 साल की बहन आलिया पर उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड को गैरेज में जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. 

आलिया उनसे पैच-अप करना चाहती थीं, लेकिन एक्स-बॉयफ्रेंड के मना करने पर वो गुस्सा हो गईं. गैरेज में आग लगाने से पहले वो चिल्लाई थीं- तुम सब मरोगे आज.

नरगिस और आलिया जब छोटे थे तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. दोनों अलग अलग ही रहे. नरगिस के पिता पाकिस्तानी हैं तो वहीं मां czech से आती हैं.