4 APRIL 2024
Credit: Instagram
लव सेक्स और धोखा यानी LSD फिल्म को रिलीज हुए 14 साल हो चुके हैं. फिल्म 2010 में आई थी, और हलचल मचा दी थी.
फिल्म की स्टार कास्ट को भी अलग पहचान मिली थी. इसमें राजकुमार राव, नुसरत भरूचा, अंशुमन झा जैसे मंझे हुए कलाकार थे.
राज कुमार राव आज की डेट में लाखों की फैन फॉलोइंग वाले एक्टर बन चुके हैं. उनकी एक्टिंग की हर कोई मिसाल देता है. एक्टर ने LSD से ही डेब्यू किया था.
राजकुमार ने द व्हाइट टाइगर, अलीगढ़, स्त्री, न्यूटन, लूडो, काई पो छे, शादी में जरूर आना जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेट वर्थ 81 करोड़ तक की है.
नुसरत भरूचा ने डेब्यू भले ही जय संतोषी मां से किया हो, लेकिन उन्हें पहचान LSD से ही मिली थी. इसके बाद उनकी प्यार का पंचनामा आई थी.
नुसरत ने सोनू के टीटू की स्वीटी, ड्रीमगर्ल, छलांग, जनहित में जारी, अकेली जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्ट्रेस की नेटवर्थ 58 करोड़ तक की है.
अंशुमन झा ने भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इंडस्ट्री एक अलग छाप छोड़ी है. एक्टर लकड़बग्घा, मोना डार्लिंग जैसी फिल्में कर चुके हैं. वो प्रोड्यूसर भी हैं.
अंशुमन ने एरोटिका वेब सीरीज मस्तराम भी की थी. इस पर 2021 में बैन लगा दिया गया था, क्योंकि इसमें कई रीविलिंग सीन्स थे.
नेहा चौहान फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट कास्ट की गई थीं. वो भले ही फिल्म्स में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन ओटीटी पर अच्छा काम कर रही हैं.
हैरी तांगड़ी ने भी LSD से डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन अभी तक अपनी पहचान बना पाने में थोड़ा पीछे रह गए हैं.
अमित सियाल भी फिल्म में अहम रोल में थे. एक्टर ओटीटी स्टार हैं. वो मिर्जापुर, महारानी, जामताड़ा जैसी कई फेमस सीरीज का हिस्सा हैं.
आशीष शर्मा ने भी LSD से डेब्यू किया था. एक्टर ने हिंदुत्व फिल्म के साथ-साथ सिया के राम, चंद्रगुप्त मौर्य, रब से सोहना इश्क जैसी कई सीरियल्स किए हैं. वो प्रोड्यूसर भी हैं.
आर्या बैनर्जी भी LSD का अहम हिस्सा थीं. डर्टी पिक्चर का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्हें 2020 में उनके घर में मृत पाया गया था.