10 May 2025
Credit: Instagram
भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' इन दिनों पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रहा है. आतंकवाद के खिलाफ, भारतीय सेना के इस मिशन की हर किसी ने सराहना की थी.
लेकिन इस ऑपरेशन के बाद बॉलीवुड में एक बड़ा हंगामा खड़ा हुआ. इंडस्ट्री की कई प्रोडक्शन कंपनियां 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल के राइट्स लेने पहुंच गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) के अध्यक्ष ने भी आजतक संग खास बातचीत में खुलासा किया था कि करीब 15 प्रोडक्शन कंपनियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन दिया था.
अब इन्हीं सब विवादों के बीच, 'निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स' और 'कंटेंट इंजीनियर' प्रोडक्शन हाउस की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है.
मेकर्स ने अपनी फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमें एक महिला जवान अपने माथे पर सिंदूर लगाती दिखाई देती है. वहीं उनके हाथों में एक बंदूक है और आसपास जंग का माहौल नजर आता है.
उनकी फिल्म को उत्तम और नितिन डायरेक्ट करने वाले हैं जिसकी कास्ट अभी फिलहाल अनाउंस नहीं हुई है. लेकिन मेकर्स की इस अनाउंसमेंट से कई यूजर्स खुश नहीं हैं.
वो फिल्म के प्रोड्यूसर्स को लगातार ट्रोल करते हुए देश के प्रति उनकी संवेदनाओं पर सवाल उठा रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा है, 'ये इस फिल्म को अनाउंस करने का सही समय नहीं है.'
तो वहीं, दूसरे यूजर्स लिख रहे हैं कि शर्म आती है आप और पूरे बॉलीवुड पर जो हर चीज को एक मौके की तरह तलाशते हो. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म भी नहीं हुआ है और आपको इस नाजुक स्थिति का फायदा उठाना है.