अमिताभ के हाल ही में किए एक ट्वीट ने हलचल मचा दी है. हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया है कि आखिर ये क्यों लिखा.
अमिताभ ने ट्वीट कर 'भारत माता की जय' का नारा बुलंद किया. उनके इस ट्वीट को हाल में चल रही खबर से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल, खबर है कि सरकार देश के अंग्रेजी नाम इंडिया को खत्म को करने की प्लानिंग कर रही हैं.
इस मुद्दे पर संसद में भी चर्चा होने की खबरें आ रही हैं. सरकार ये प्रस्ताव रख सकती है कि इंडिया नाम को खत्म कर भारत किया जाए.
इस चर्चा के बीच आया अमिताभ का ये ट्वीट फैंस के गले नहीं उतर रहा है. अक्सर ऐसे मुद्दों पर चुप्पी बनाए रखने वाले एक्टर का ये ट्वीट बहुत कुछ कह रहा है.
अमिताभ के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. यूजर्स लिख रहे हैं- एक भारत, श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत.
सोशल मीडिया पर ये भारत हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. लोग कमेंट देशभक्ति वीडियो और मीम तक शेयर कर रहे हैं. मनोज कुमार का ये गाना खूब वायरल हो रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. वहीं उनकी कई फिल्में भी लाइन अप हैं.