500 करोड़ के पार गदर 2, खुशी में बांके बिहारी की शरण में पहुंचा सनी का 'बेटा'

22 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. 

गदर का बॉक्स ऑफिस पर तहलका

11 अगस्त को रिलीज हुई गदर के शोज आज भी थियेटर्स में हाउस फुल जा रहे हैं. लोग स्टार कास्ट को खूब प्यार दे रहे हैं.

फिल्म की सक्सेस ने सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा के करियर को भी उड़ान दे दी है.

इसलिए शायद उत्कर्ष शर्मा मथुरा के द्वारकाधीश कान्हा का आशीर्वाद लेने पहुंच गए हैं.

उत्कर्ष ने फोटोज पोस्ट की, जहां वो कान्हा की भक्ति में लीन दिखे. उनके साथ पिता अनिल शर्मा भी मौजूद थे.

उत्कर्ष ने जलाभिषेक किया और बांके बिहारी की आरती की. फोटोज पोस्ट कर उन्होंने श्री कृष्णा का शुक्रिया अदा किया. 

उत्कर्ष ने लिखा- मुझे सारी खुशियों और प्रशंसकों से मिल रहे प्यार के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना जरूरी था. 'मैंने हरियाली तीज के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर का दौरा किया.

 उसके बाद अगले दिन श्री द्वारकाधीश मंदिर का दौरा किया. और फिर स्थानीय क्षेत्र में थिएटर के दौरे के लिए जाने से पहले यमुना आरती के साथ समापन किया... क्रेजी रील जल्द आने वाली है.

फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. एक्टर ने इससे पहले जीनियस फिल्म की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.