Source: Instagram
28 Feb 2023
तलाक की खबरों के बीच पति संग रोमांटिक हुईं चारु, बाहों में बाहें डाल दिए पोज, भड़के लोग बोले- कौन सा ड्रामा है
चारु-राजीव ने दिए रोमांटिक पोज
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारु असोपा का लव-हेट रिलेशनशिप फैंस को हमेशा कंफ्यूज करता है.
राजीव सेन संग लड़ाई के बाद चारु अब उनसे अलग रहती हैं. चारु कई बार राजीव से तलाक लेने की बात भी कर चुकी हैं.
ऐसे में राजीव सेन के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. राजीव ने पत्नी चारु संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है.
फोटोज में राजीव चारु को प्यार से बाहों में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. राजीव की गोद में उनकी बेटी जियाना भी हैं.
चारु संग तस्वीरें शेयर करते हुए राजीव सेन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे चारु. आपको ढेर सारा प्यार, अच्छी सेहत और खुशियां मिलें.
Video Credit: Instant Bollywood
राजीव और चारु तस्वीरों में मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं. दोनों के चेहरे की स्माइल से साफ जाहिर है कि वो एक दूसरे संग खुश हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
तलाक की खबरकों के बीच राजीव और चारु को एक ही फ्रेम में रोमांटिक होता देखकर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
एक यूजर ने लिखा- आप दोनों सबसे कंफ्यूज्ड कपल हो. दूसरे ने लिखा- कभी तलाक लेते हैं कभी साथ मे होते हैं. शादी को मजाक बना रखा है.
Video Credit: Instant Bollywood
एक यूजर ने लिखा- लग रहा है डाइवोर्स वाला ड्रामा बंद होने वाला है. अन्य ने लिखा- इनका समझ नहीं आता.
Video Credit: Instant Bollywood
वहीं, कई लोग कपल को ऐसे ही प्यार से साथ रहने की सलाह दे रहे हैं. आपका क्या कहना है राजीव और चारु के बारे में?
Video Credit: Instant Bollywood