'मुसाफिर' हुईं सैराट एक्ट्रेस, पुराने सभी पोस्ट किए डिलीट, महादेव की ली शरण!

1 OCT 2023

Credit: Rinku Rajguru instagram

रिंकू राजगुरू मराठी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. महज 16 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था.

रिंकू ने क्यों डिलीट किए पोस्ट?

Credit: Rinku Rajguru instagram

रिंकू को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी से पुराने सभी पोस्ट डिलीट कर डाले थे. 

Credit: Rinku Rajguru instagram

उनका ऐसा करना फैंस को शॉकिंग लगा था. अचानक से ऐसा क्या हुआ जो रिंकू ने ये कदम उठाया. 

Credit: Rinku Rajguru instagram

रिंकू ने सिर्फ दो पुराने पोस्ट को रहने दिया. जिसमें से एक उनकी लिखी कविता का था, और दूसरा रक्षाबंधन का.

Credit: Rinku Rajguru instagram

इसके बाद अब रिंकू जा पहुंचीं हैं महादेव की शरण में. केदारनाथ यात्रा की फोटोज एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट पर शेयर की हैं. 

Credit: Rinku Rajguru instagram

रिंकू ने नई तस्वीरें पोस्ट कर अपने आपको मुसाफिर बताया है. वो महज 22 साल की हैं लेकिन नए सफर पर निकल चुकी हैं.

Credit: Rinku Rajguru instagram

हालांकि, रिंकू ने इसकी कोई वजह तो नहीं बताई, लेकिन फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाना चाहती हैं. 

Credit: Rinku Rajguru instagram

इसलिए उन्होंने अपने लिए ये नया रास्ता चुना है. वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही हैं.

Credit: Rinku Rajguru instagram

रिंकू ने मराठी फिल्म सैराट से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी फिल्म की हिंदी रिमेक धड़क से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था. 

Credit: Rinku Rajguru instagram