रिंकू राजगुरू मराठी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. महज 16 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था.
Credit: Rinku Rajguru instagram
रिंकू को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी से पुराने सभी पोस्ट डिलीट कर डाले थे.
Credit: Rinku Rajguru instagram
उनका ऐसा करना फैंस को शॉकिंग लगा था. अचानक से ऐसा क्या हुआ जो रिंकू ने ये कदम उठाया.
Credit: Rinku Rajguru instagram
रिंकू ने सिर्फ दो पुराने पोस्ट को रहने दिया. जिसमें से एक उनकी लिखी कविता का था, और दूसरा रक्षाबंधन का.
Credit: Rinku Rajguru instagram
इसके बाद अब रिंकू जा पहुंचीं हैं महादेव की शरण में. केदारनाथ यात्रा की फोटोज एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट पर शेयर की हैं.
Credit: Rinku Rajguru instagram
रिंकू ने नई तस्वीरें पोस्ट कर अपने आपको मुसाफिर बताया है. वो महज 22 साल की हैं लेकिन नए सफर पर निकल चुकी हैं.
Credit: Rinku Rajguru instagram
हालांकि, रिंकू ने इसकी कोई वजह तो नहीं बताई, लेकिन फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाना चाहती हैं.
Credit: Rinku Rajguru instagram
इसलिए उन्होंने अपने लिए ये नया रास्ता चुना है. वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही हैं.
Credit: Rinku Rajguru instagram
रिंकू ने मराठी फिल्म सैराट से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी फिल्म की हिंदी रिमेक धड़क से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था.
Credit: Rinku Rajguru instagram