प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पर विवाद खत्म नहीं हो रहा. मूवी के डायलॉग्स ने लोगों की भावनाएं आहत की हैं.
आदिपुरुष ने किया निराश
लोगों का कहना है ये फिल्म रामायण का मजाक उड़ाती है. इसे बैन करने की मांग है. इस बीच अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें एक महिला अरुण गोविल को एयरपोर्ट पर देख उनके पैर छूने लगती है. रोती हुई इस महिला को एक्टर में साक्षात प्रभु राम दिखते हैं.
ये वीडियो शेयर कर लोगों का कहना है रामायण बने तो ऐसी कि सालों बाद भी उसके कलाकारों को लोग भगवान की तरह पूजे.
अरुण गोविल की तारीफ में शख्स ने लिखा- जितनी निष्ठा और परफेक्शन के साथ अरुण ने राम का रोल निभाया, वो कोई नहीं कर सकता.
लोगों ने आदिपुरुष और बाकी फिल्ममेकर्स को नसीहत देते हुए कहा- रामायण बनाओ तो ऐसी कि 35 साल बाद भी लोग आपके पैर छुएं. ना कि...
सभी जानते हैं रामानंद सागर के शो रामायण में अरुण गोविल को राम के रोल में लोगों का बेशुमार प्यार और सम्मान मिला.
राम का रोल उन्होंने गरिमा के साथ निभाया. वो आज भी घर-घर में पूजे जाते हैं. बच्चे हो या बूढ़े उनके सामने सभी नतमस्तक हो जाते हैं.
वहीं आदिपुरुष फिल्म और उसके कलाकारों को कितनी आलोचनाएं मिल रही हैं, ये बताने की बात नहीं. फिल्म पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं.
आदिपुरुष को मिल रही आलोचनाओं का असर अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ने लगा है. तीसरे दिन का कलेक्शन गिरा है.