6 मई 2025
क्रेडिट: AFP/Getty/Reuters/Instagram
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 के रेड कारपेट पर गजब ढा दिया. उन्होंने अपने लुक से पंजाबी संस्कृति और पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया.
नेपाली-अमेरिकन डिजाइनर प्रबल गुरांग की बनाई आइवरी शेरवानी पहने दिलजीत रेड कारपेट पर उतरे थे. इसके साथ उन्होंने मैचिंग केप पहना था, जिसपर पंजाब का नक्शा बना था और गुरमुखी लिखी थी.
सिर पर पग बांधे दिलजीत दोसांझ कमाल लग रहे थे. इसी के साथ उन्होंने महाराजा भूपिंदर सिंगर की ज्वेलरी को भी री-क्रिएट किया था. उन्होंने महाराजा जैसा हीरो का हाल और चोकर पहना था.
दिलजीत दोसांझ की ज्वेलरी को गोलेचा ज्वेल्स ने तैयार किया था. इसमें महाराजा भूपिंदर सिंह के हीरों के हार से मिलता-जुलता हार, बीच में बड़ा डायमंड और चोकर था.
लेकिन क्या आपको पता है कि पटियाला के महाराजा का असली हार तीन साल पहले मेट गाला में पहना जा चुका है. इसे अमेरिकन यूट्यूबर Emma Chamberlain ने मेट गाला 2022 में पहना था.
20 साल की एमा ने महाराजा भूपिंदर सिंह के असली डायमंड चोकर को पहना था. ये चोकर उन्हें ज्वेलरी ब्रांड कार्टियर से मिला था.
ज्वेलरी ब्रांड कार्टियर ने 1928 में महाराजा भूपिंदर सिंह का नेकलेस तैयार किया था. महाराजा ने कार्टियर को अपने हजारों डायमंड दिए थे, जिनसे इस खूबसूरत हार और चोकर को तैयार किया गया.
ये हार 5 प्लेटिनम चेन को मिलाकर बना था, जिनमें 2930 डायमंड लगे थे. इस हार के सेंटर पीस में 234.6 कैरेट का De Beers येलो डायमंड लगा है. इसके साथ नेक कॉलर और चोकर भी था.
साल 1948 में ये हार रहस्यमयी तरह से गायब हो गया था. भारत की विरासत माना जाने वाला ये हार बीते कुछ सालों में टुकड़ों में दिखता रहा है.
दिलजीत दोसांझ के फैंस उनका लुक और ट्रिब्यूट देख खुश हो गए. हालांकि उन्हें इस बात की नाराजगी भी है कि सिंगर को ये ज्वेलरी बनवानी पड़ी, जबकि एमा को ओरिजिनल पीस पहनने मिला था.