21 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: योगेन शाह/इंस्टाग्राम

लाल शरारे में हॉलीवुड की अरबपति एक्ट्रेस, इंड‍िया घूमने आई

अमेरिका की मशहूर मॉडल पेरिस हिल्टन इन दिनों भारत में हैं.

पेरिस भारत में अपना ब्रांड न्यू पर्फ्यूम लॉन्च करने आई हैं. 

एयरपोर्ट पर लैंड होते ही पेरिस को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. 

पर्फ्यूम लॉन्च इवेंट पर पेरिस एक ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. 

पेरिस ने सुर्ख लाल रंग का शरारा पहना था, जिसके साथ कानों में झुमके भी पहने थे. 

डीप नेक वाले इस शरारा जम्प सूट में पेरिस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

इसी के साथ पेरिस ने खुली उंगलियों वाला सिल्वर कलर का ग्लिटर ग्लव्ज भी पहना था.

पेरिस ने हाथ में अपने पर्फ्यूम को पकड़े पैपराजी को कई पोज दिए.

हेवी ड्रेस को पेरिस ने सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरती के साथ पेयर कर कैरी किया है.