भारतीय राष्ट्र गान गाते हुए इमोशनल हुई अमेरिकन सिंगर, छुए प्रधानमंत्री मोदी के पैर

24 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका में हैं. इस बीच उनकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबन को पीएम के पैर छूते देखा जा सकता है.

सिंगर ने छुए पीएम मोदी के पैर

अवॉर्ड विनिंग सिंगर मैरी मिलबन का वीडियो वायरल है. वीडियो में मैरी, पीएम मोदी को नमस्ते करते हुए उनके पैर छू रही हैं. 

मैरी ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित रॉनल्ड रेगन बिल्डिंग में भारतीय राष्ट्र गान गाया. अपनी परफॉरमेंस के दौरान वो इमोशनल भी हुईं.

राष्ट्र गान गाने के बाद मैरी मिलबन ने पीएम मोदी की तरफ कदम बढ़ाए. उन्होंने पीएम के पैर छुए और फिर उनसे हाथ मिलाया.

सोशल मीडिया यूजर्स को मैरी और पीएम मोदी के बीच का ये पल काफी पसंद आ रहा है. सिंगर की काफी तारीफ भी हो रही है.

मैरी मिलबन भारतीय संस्कृति के काफी करीब हैं और उससे काफी प्यार भी करती हैं. योग दिवस 2023 के दिन मैरी ने पीएम मोदी और अन्य के साथ योग भी किया था.

मैरी सिंगर होने के साथ-साथ कल्चर एम्बेसडर भी हैं. साल 2020 में उन्होंने पहली बार भारतीय राष्ट्र गान गाया था. इसके अलावा उन्होंने ओम जय जगदीश हरे गाने को 2020 की दिवाली पर गाया था.

मैरी पहली अमेरिकन आर्टिस्ट हैं जिन्हें 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर कल्चरल गेस्ट परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया था.