3 May, 2023 PC: Instagram

40 साल बड़ी रैपर की गर्लफ्रेंड, गिफ्ट में दी 2 करोड़ की रिंग, अब टूटा रिश्ता

76 साल की सिंगर का हुआ ब्रेकअप

76 साल की अमेरिकन सिंगर Cher का अपने 40 साल छोटे बॉयफ्रेंड Alexander Edwards से ब्रेकअप हो गया है. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि सिंगर ने अभी तक अपने रिश्ते के टूटने की वजह का कोई खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि इस बात को अभी दो हफ्ते ही हुए हैं. 

दिसंबर 2022 में cher को एक बड़ी सी डायमंड रिंग पहने स्पॉट किया गया था. फैंस को लगा कपल की सगाई हो गई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस डायमंड रिंग की कीमत 250,000 डॉलर यानी दो करोड़ से भी ऊपर की बताई गई थी. 

सिंगर ने एक इंटरव्यू में कहा था- काश मैं अपनी दिवंगत मां को दिखा पाती, मेरी खूबसूरत डायमंड की अंगूठी, जो मुझे मेरे बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट की है.

लेकिन सोर्स की मानें तो  Cher और Alexander की कभी सगाई हुई ही नहीं थी. वो बस इस अफवाह को एंजॉय कर रहे थे. 

दोनों को साथ में पहली बार नवंबर 2022 में, एक दूसरे का हाथ पकड़े, रोमांटिक डेट पर लॉस एंजेलिस में देखा गया था.

कपल को उनके उम्र के फासले को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन Cher ने ट्वीट कर सबकी बोलती बंद कर दी थी. 

Alexander इससे पहले अंबर रोज को डेट कर चुके हैं, उनका एक बेटा है. वहीं Cher की दो शादियां हुई थी- 1964 में सोनी बोनो और 1975 में ग्रेग ऑलमैन के साथ.