सिर्फ टॉवल लपेटकर इस इवेंट में आई सिंगर, 'टॉपलेस' एंट्री हुई वायरल

7 May 2024

Credit:  AP

मेट गाला 2024 में दुनियाभर के सितारे एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में नजर आ रहे हैं. लेकिन इवेंट में अमेरिकन सिंगर और रैपर डोजा कैट ने अपने अतरंगी लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया. 

टॉवल लपेटकर इवेंट में पहुंची सिंगर

Credit:  AP

डोजा कैट मेट गाला 2024 कारपेट पर व्हाइट टॉवल लपेटकर पहुंचीं. सिंगर ने एक टॉवल सिर पर भी लपेटा हुआ है.

श्वेता तिवारी 

Credit:  AP

व्हाइट टॉवल संग सिंगर ने गले में स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स भी कैरी किए.

श्वेता तिवारी 

Credit:  AP

डोजा कैट के टॉवल आउटफिट के साथ उनके मेकअप को देखकर भी लोग दंग रह गए. सिंगर ने बोल्ड मेकअप किया.

श्वेता तिवारी 

Credit:  AP

डोजा ने आंखों पर ड्रामेटिक स्मोकी मेकअप किया. खूब सारा मस्कारा और काजल लगाया. सिंगर ने ग्रे शिमरी आईशैडो से अपने चेहरे पर आंसू भी बनाए हैं. 

श्वेता तिवारी 

Credit:  AP

मेट गाला इवेंट से डोजा कैट की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. सिंगर को उनके अटपटे लुक पर ट्रोल भी किया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें देखकर लग रहा है कि वो सीधा बाथरूम से उठकर आ गई हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit:  AP

डोजा कैट का दूसरा लुक भी इवेंट से वायरल हो रहा है. दूसरे लुक में वो भीगी हुई व्हाइट ट्रांसपेरेंट लॉन्ग ड्रेस में दिखीं, जो काफी ज्यादा रिवीलिंग थी. 

श्वेता तिवारी 

Credit:  Getty Images

ये पहली बार नहीं है, जब डोजा कैट ने अपने लुक से फैंस को हैरान किया है. पिछले साल के मेट गाला इवेंट में वो बिल्ली के लुक में दिखी थीं. 

श्वेता तिवारी 

Credit:  AP

उन्होंने प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को बिल्ली की तरह बना लिया था. सिंगर के उस लुक के भी खूब चर्चे हुए थे और अब उन्हें टॉवल में देखकर फिर से लोग हैरान हैं. 

श्वेता तिवारी 

Credit:  AP