7 May 2024
Credit: AP
मेट गाला 2024 में दुनियाभर के सितारे एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में नजर आ रहे हैं. लेकिन इवेंट में अमेरिकन सिंगर और रैपर डोजा कैट ने अपने अतरंगी लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया.
Credit: AP
डोजा कैट मेट गाला 2024 कारपेट पर व्हाइट टॉवल लपेटकर पहुंचीं. सिंगर ने एक टॉवल सिर पर भी लपेटा हुआ है.
Credit: AP
व्हाइट टॉवल संग सिंगर ने गले में स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स भी कैरी किए.
Credit: AP
डोजा कैट के टॉवल आउटफिट के साथ उनके मेकअप को देखकर भी लोग दंग रह गए. सिंगर ने बोल्ड मेकअप किया.
Credit: AP
डोजा ने आंखों पर ड्रामेटिक स्मोकी मेकअप किया. खूब सारा मस्कारा और काजल लगाया. सिंगर ने ग्रे शिमरी आईशैडो से अपने चेहरे पर आंसू भी बनाए हैं.
Credit: AP
मेट गाला इवेंट से डोजा कैट की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. सिंगर को उनके अटपटे लुक पर ट्रोल भी किया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें देखकर लग रहा है कि वो सीधा बाथरूम से उठकर आ गई हैं.
Credit: AP
डोजा कैट का दूसरा लुक भी इवेंट से वायरल हो रहा है. दूसरे लुक में वो भीगी हुई व्हाइट ट्रांसपेरेंट लॉन्ग ड्रेस में दिखीं, जो काफी ज्यादा रिवीलिंग थी.
Credit: Getty Images
ये पहली बार नहीं है, जब डोजा कैट ने अपने लुक से फैंस को हैरान किया है. पिछले साल के मेट गाला इवेंट में वो बिल्ली के लुक में दिखी थीं.
Credit: AP
उन्होंने प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को बिल्ली की तरह बना लिया था. सिंगर के उस लुक के भी खूब चर्चे हुए थे और अब उन्हें टॉवल में देखकर फिर से लोग हैरान हैं.
Credit: AP