23 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

48 की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं रैपर, वाइफ संग कराया  फोटोशूट, बोलीं- उम्मीद खो चुकी थी

48 साल की रैपर हुईं प्रेग्नेंट

अमेरिका की फेमस रैपर Da Brat खुशखबरी देने के लिए तैयार हैं. 48 साल की रैपर प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने फोटोशूट करवाकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है.

Da Brat, जिनका असली नाम Shawntae Harris-Dupart है, जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

रैपर और उनकी 41 साल की पत्नी जेसिका ने पीपल मैगजीन के लिए ये फोटोशूट करवाया है. साथ ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर बात भी की.

रैपर Da Brat कहती हैं, ये सफर काफी मुश्किल रहा है. हमने 40 की उम्र पार कर चुकी औरतों के बारे में बहुत कुछ सीखा है.'

रैपर बताती हैं कि उन्होंने अपनी वाइफ के साथ मिलकर हेयर प्रोडक्ट लॉन्च किए थे. मजाक में उन्होंने इसकी टैगलाइन रखी थी- हम अपना परिवार बढ़ा रहे हैं.

इसका रिस्पॉन्स काफी बढ़िया मिलने के बाद कपल ने सोचा कि क्या सही में उन्हें बच्चे चाहिए. वो कहती हैं कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि वो मां बन सकती हैं.

रैपर कहती हैं- मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि मुझे बच्चे होंगे. मेरा करियर बहुत अच्छा था. मुझे लगता था कि यंग उम्र में मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई तो कभी ऐसा नहीं हो पाएगा.

रैपर कहती हैं कि पत्नी जेसिका की वजह से उनकी सोच बदली. उन्होंने कहा कि वो जिंदगी को अलग नजरिए से देखने लगी थीं.

Da Brat के मुताबिक, उनकी वाइफ की वजह से उन्होंने प्रेग्नेंट होने का फैसला किया था. इसमें उन्हें हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना भी करना पड़ा था.

पहले एम्ब्रियो ट्रांसफर प्रोसीजर के बाद उन्हें मिसकैरिज का सामना करना था. इसके बाद दोबारा कोशिश करने पर वो प्रेग्नेंट हुईं और अभी हेल्दी हैं. 

फरवरी 2022 में रैपर Da Brat ने पत्नी जेसिका संग शादी की थी. जेसिका हेयर प्रोडक्ट का बिजनेस संभालती हैं.