12 जून 2025
फोटो सोर्स: एएफपी/रॉयटर्स
हॉलीवुड एक्टर जेसन बिग्स ने अपनी जिंदगी के काले दौर को याद किया है. जेसन ने बताया कि किस हद तक उन्हें ड्रग एडिक्शन था, जिससे जूझते हुए वो खुद को भुला बैठे थे.
Arielle Lorre की पॉडकास्ट में बात करते हुए 47 साल के जेसन ने बताया कि अपने 20s में कैसे वो खुद को कोकीन करने से रोक नहीं पाते थे. एक्टर ने कहा कि उन्होंने कचरे के डब्बे से निकालकर भी ड्रग्स किए थे.
जेसन बिग्स ने एक क्रेजी स्टोरी सुनाते हुए कहा कि एक रात 4 बजे वो घर में अकेले बैठे कोकीन कर रहे थे. उनकी पत्नी जेनल मोलन ऊपर कमरे में सो रही थीं. कोकीन करते हुए उन्होंने सोचा कि ये उनकी आखिरी लाइन है.
हालांकि 15 मिनट बाद जब उनका नशा हल्का होने लगा तो उन्होंने सोचा कि वो क्या कर रहे हैं और फिर जो कोकीन उन्होंने कचरे में फेंक दिया था, उसे निकालकर फिर एक लाइन की.
एक्टर ने दोबारा ड्रग्स के पैकेट को कचरे के डब्बे में डाला और डब्बे को घर से बाहर रख आए. उन्होंने दवा खाकर सोने की कोशिश की लेकिन ये नहीं हो पाया. फिर उन्होंने बाहर कचरे के डब्बे से निकालकर कोकीन किया.
जेसन के मुताबिक, वो लगातार कोकीन कर रहे थे और ये भी सोच रहे थे कि ये गलत है. उन्होंने बताया कि वो कोकीन के पैकेट को गाड़ी में लेकर किसी अनजान के कचरे में डाल आए थे ताकि वो रुक जाएं.
हालांकि इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. वो गाड़ी लेकर वापस गए और उन्होंने उस अनजान शख्स के कचरे के डब्बे से ड्रग्स का पैकेट निकालकर कोकीन की. उन्होंने कहा कि वो ड्रग्स को टॉयलेट में बहा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
जेसन बिग्स साल 2017 से सोबर हैं. उन्होंने शराब और ड्रग्स को बिल्कुल छोड़ दिया है. एक्टर ने लॉस एंजलिस से न्यूयॉर्क शिफ्ट होने को इस बात का क्रेडिट किया. जेसन को फिल्म 'अमेरिकन पाई' से पहचान मिली थी.