2 मई, 2023 PC: Instagram

6 इंच की हील्स, पहनकर लगेगा आसमान छू लिया, कीमत है इतने लाख

चर्चा में एक्ट्रेस के बूट्स

पॉपुलर अमेरिकन एक्ट्रेस Nicola Peltz ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का फैशन चर्चा में रहता है. 

Pic Credit: Getty Images

हाल ही में न्यू यॉर्क में हुए एक इवेंट में Nicola Peltz अपने पति संग पहुंचीं. 

इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट ली. Nicola Peltz के लुक में सबसे ज्यादा चर्चा उनके बूट्स की हो रही है. 

एक्ट्रेस ने MARC JACOBS  के स्ट्रैपी स्काई हाई प्लेटफॉर्म बूट्स पहने, जो 6 इंच ऊंचे है. इनकी कीमत 1,95,926 रुपये है. 

बूट्स के फ्रंट पर स्ट्रैप्स का कटआउट डिजाइन है. एक्ट्रेस के बूट्स उनके लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहे हैं. 

एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश और कीमती बूट्स की काफी चर्चा हो रही है. बूट्स उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. 

Nicola Peltz की बात करें तो उन्होंने ब्लैक लॉन्ग स्लीव टॉप पहनी, जिसे एक्ट्रेस ने लेदर के ब्लैक स्कर्ट के साथ टीम अप किया. 

ऑल ब्लैक लुक के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर मैटेलिक शोल्डर बैग कैरी करके अपने लुक को ग्लैम टच दिया. 


इस आउटफिट को Nicola Peltz ने डबल लेयर डायमंड के नेकपीस के साथ कंप्लीट किया. 

एक्ट्रेस के  स्पार्कलिंग डायमंड ईयररिंग्स भी उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. आपको कैसा लगा Nicola Peltz का लुक?