कहो ना प्यार है, गदर ने कमाए करोड़ों, लेकिन अमीषा को मिली 2 लाख फीस, हुआ मलाल!

30 APR 2025

Credit: Instagram

अमीषा पटेल ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें 'कहो ना प्यार है' और 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए बहुत ही कम पैसे मिले थे.

अमीषा का खुलासा

उन्होंने बताया कि इन दोनों फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें उनकी मेहनत के हिसाब से सही भुगतान नहीं मिला, जबकि फिल्मों ने करोड़ों का बिजनेस किया था.

उन्होंने कहा कि उस वक्त इंडस्ट्री में नए होने की वजह से उन्हें ज्यादा मोलभाव करने का मौका नहीं मिला. दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं, लेकिन उनका मेहनताना बहुत कम था. 

फिल्मी मंत्रा से अमीषा बोलीं- कहो ना प्यार है और गदर दोनों के लिए बहुत कम पैसे मिले. क्योंकि मैं स्टार नहीं थी. 

और दोनों ही फिल्में मैंने तब साइन की थी जब मैं एक्टर नहीं थी, अपनी पहचान बना रही थी. लेकिन मुझे कोई गिला नहीं है. 

मैं अमाउंट बता कर अपने प्रोड्यूसर्स को शर्मिंदा नहीं करना चाहती. कयास लगाए जाने पर कि एक लाख मिले होंगे, तो अमीषा ने कुबूल किया कि 2 लाख फीस मिली थी.

अमीषा आगे बोलीं- 2 लाख मिले थे, जिनसे मेरे मेकअप का भी कॉस्ट सही से नहीं निकल पाया था. 

मैं अपने प्रोड्यूसर्स की साइड नहीं ले रही हूं, लेकिन मैं तब बिल्कुल नई थी. हमें ऑडियन्स ने एक्सेप्ट तक नहीं किया था, ना ही ये पता था कि आगे करेंगे कि नहीं.

बल्कि वो लोग बड़ा रिस्क ले रहे थे, हम नए लोगों पर इतना बड़ा अमाउंट लगाने का. तो हम लकी हैं कि हमें ऐसे प्रोजेक्ट्स मिले.