'हिंदुस्तान जिंदाबाद', गदर 2 की सक्सेस पार्टी में अमीषा ने लगाए नारे, 'तारा-सकीना की जोड़ी...' 

3 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमीषा पटेल इन दिनों मिल रही फेम को खूब एंजॉय कर रही हैं. गदर 2 से उनकी पर्दे पर वापसी हुई है.

अमीषा हुईं ट्रोल

हाल ही में सनी देओल ने फिल्म की सक्सेस पार्टी ऑर्गनाइज की, जहां इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारों ने शिरकत की. 

इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट भी खूब मस्ती करती दिखाई दी. रेड कार्पेट पर एंट्री लेते हुए अमीषा भी बेहद एक्साइटेड दिखीं. 

अमीषा ने पैपराजी को पोज दिए और काफी बातचीत की. एक्ट्रेस ने इस दौरान फिल्म के डायलॉग्स बोले और नारेबाजी तक की. 

अमीषा ने डीप नेक कॉपर शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके लुक की सभी ने तारीफ की. 

अमीषा ने पैपराजी से कहा हिंदुस्तान जिंदाबाद था...जिंदाबाद है...और रहेगा. और तारा सकीना की जोड़ी सलामत रहेगी. 

इसके बाद अमीषा ने आदाब कर सबको बाय किया. ये देख यूजर्स से रहा नहीं गया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया. 

एक ने कहा- लंबे अरसे बाद लाइमलाइट में आने का यही असर होता है. दूसरे ने कहा- अरे ऐसे भी तौहीन मत करो.

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म में सनी-अमीषा के साथ उत्कर्ष और सिमरत भी अहम रोल में हैं.