27 December 2021

40 की उम्र के बाद भी इन हसीनाओं ने नहीं की शादी

Pic credit: sushmitasen47


बॉलीवुड स्टार्स की जीवनशैली देखकर लोगों को उनकी जिंदगी बेहद आसान लगती है.

Pic credit: tabutiful

हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, जितने सहज ये कैमरे पर नजर आते हैं, उससे ज्यादा परेशानियों से वे असल जीवन में जुझते रहते हैं.

Pic credit: ameeshapatel9

यहां हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जो 40 साल की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन अब भी अविवाहित हैं.

Pic credit: sushmitasen47

अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में तहलका मचानेवाली अभिनेत्री अमीषा पटेल 45 साल की हो गई हैं, 

Pic credit: ameeshapatel9

अमीषा अभी तक अपने लिए हमसफर की तलाश नहीं कर पाई हैं.

Video credit: ameeshapatel9

46 वर्षीय पूर्व मिस यूनिवर्स व अभिनेत्री सुष्मिता सेन के अफेयर की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन वह अभी तक सिंगल हैं.

Video credit: sushmitasen47

अभिनेत्री तब्बू 51 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की हैं, प्यार के मामले में वह हमेशा बदनसीब साबित हुई हैं.

Pic credit: tabutiful

46 वर्षीय अभिनेत्री नगमा आज तक अपने लिए हमसफर नहीं ढूंढ पाई हैं, हालांकि नगमा का नाम क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ जुड़ चुका है.

Pic credit: Twitter

बीते दौर की अभिनेत्री आशा पारेख एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो स्टारडम को हासिल करने के बाद भी मोहब्बत से महरूम रह गईं. 

Pic Credit: Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More