बॉलीवुड स्टार्स की जीवनशैली देखकर लोगों को उनकी जिंदगी बेहद आसान लगती है.
हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, जितने सहज ये कैमरे पर नजर आते हैं, उससे ज्यादा परेशानियों से वे असल जीवन में जुझते रहते हैं.
Pic credit: ameeshapatel9यहां हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जो 40 साल की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन अब भी अविवाहित हैं.
Pic credit: sushmitasen47अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में तहलका मचानेवाली अभिनेत्री अमीषा पटेल 45 साल की हो गई हैं,
Pic credit: ameeshapatel9अमीषा अभी तक अपने लिए हमसफर की तलाश नहीं कर पाई हैं.
Video credit: ameeshapatel946 वर्षीय पूर्व मिस यूनिवर्स व अभिनेत्री सुष्मिता सेन के अफेयर की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन वह अभी तक सिंगल हैं.
Video credit: sushmitasen47अभिनेत्री तब्बू 51 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की हैं, प्यार के मामले में वह हमेशा बदनसीब साबित हुई हैं.
Pic credit: tabutiful46 वर्षीय अभिनेत्री नगमा आज तक अपने लिए हमसफर नहीं ढूंढ पाई हैं, हालांकि नगमा का नाम क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ जुड़ चुका है.
Pic credit: Twitterबीते दौर की अभिनेत्री आशा पारेख एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो स्टारडम को हासिल करने के बाद भी मोहब्बत से महरूम रह गईं.
Pic Credit: Instagram