सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू के इंटीमेट सीन्स से नाराज लोग, सपोर्ट में उतरीं अमीषा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 जुलाई 2023

फिल्म गदर 2 रिलीज से पहले चर्चा में आ गई है. इसकी नई हीरोइन सिमरत कौर रंधावा ट्रोल हो रही हैं.

सिमरत के सपोर्ट में अमीषा

एक वक्त उन्होंने बी-ग्रेड मूवी में काम किया था. फिल्म से उनका इंटीमेट सीन वायरल हो रहा है. जिसे लेकर वो लोगों के ताने सुन रही हैं.

फैंस ने गदर जैसी आइकॉनिक मूवी में सिमरत की कास्टिंग पर नाराजगी जताई है. उनके खिलाफ हेट कैंपेन चलाया जा रहा है.

सिमरत के खिलाफ निगेटिविटी देख गदर की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल उनके सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने नए टैलेंट को ऐसे शेम ना करने की अपील की है.

ट्वीट में अमीषा लिखती हैं- आज पूरा दिन सिमरत कौर के खिलाफ चल रही निगेटिविटी को दूर करने में बीता. गदर 2 में वो उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट काम कर रही हैं.

एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अपील करती हूं उस लड़की के खिलाफ पॉजिटिविटी फैलाएं, शेम ना करें. नए टैलेंट को बढ़ावा दें.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो सिमरत की फिल्म डर्टी हरी का है. इसमें उनके अपोजिट श्रवण रेड्डी थे. दोनों लिपलॉक कर रहे हैं. 

सिमरत कई पंजाबी गानों में दिखी हैं. तेलुगू इंडस्ट्री में वो काम कर चुकी हैं. गदर 2 से पहले वो हिंदी मूवी सोनी में दिखी थीं.

गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने जा रही है.