गदर 2 की सक्सेस का हर जगह बोलबाला है. लेकिन इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा और हीरोइन अमीषा पटेल के बीच अलग ही झगड़ा चल रहा है.
गदर 2 के डायरेक्टर पर कसा तंज
दोनों एक-दूसरे पर जुबानी तीर चला रहे हैं. अमीषा-अनिल का ये लव-हेट रिलेशनशिप सुर्खियों में बना हुआ है.
दोनों एक-दूसरे को फैमिली बताते हैं. फिर तंज कसने का भी मौका नहीं छोड़ते. इनके रिलेशनशिप ने लोगों को कंफ्यूज किया हुआ है.
अब अमीषा ने एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने इशारों में डायरेक्टर के काम पर सवाल उठाए.
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में एक्ट्रेस बोलीं- हमारा लव-हेट रिलेशनशिप है. हमारा मेक-अप और ब्रेकअप कई बार हुआ है.
मुझे इंडस्ट्री के नामी लोगों ने कहा था कि गदर- एक प्रेम कथा मत करो. क्योंकि उन लोगों को बतौर डायरेक्टर अनिल शर्मा पर भरोसा नहीं था.
उन्हें नहीं लगा था अनिल शर्मा इस सब्जेक्ट के साथ न्याय कर पाएंगे. अमीषा ने पुराने एक इंटरव्यू में बताया था कैसे लोगों ने गदर को गटर कहा था.
खैर, सभी लोगों की बातें गलत साबित हुईं. अमीषा की फिल्म गदर और गदर 2, दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है.
गदर 2 की कमाई की बात करें तो, फिल्म ने 24 दिनों में 500 करोड़ कमा लिए हैं. इसकी नॉनस्टॉप कमाई अभी भी जारी है.