sunny ameesha 7

'तेरे नाम-मुन्ना भाई' जैसी हिट फिल्मों के मिले अमीषा पटेल को ऑफर, बताया क्यों नहीं किया काम?

AT SVG latest 1

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

sunny deol and ameesha patel 3

एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी फिल्म 'गदर 2' के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. 

अमीषा को मिले बड़े ऑफर

271630968 1539108023133850 3634378865657342566 n

अब अपने नए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया है कि उन्हें शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त के साथ बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले थे. लेकिन उन्हें एक्ट्रेस हां नहीं कर पाईं.

332825793 1399033184192772 6169374371771837639 n 1

अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने बताया कि फिल्म के हिट होने के बाद उन्हें कई बड़े ऑफर मिले, जिन्हें उन्हें ना कहना पड़ा था.

Screenshot 2023 02 09 115338

उन्होंने कहा कि उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म 'चलते चलते', सलमान के साथ 'तेरे नाम' और संजय दत्त की हिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे. लेकिन उन्हें इनको रिजेक्ट करना पड़ा था.

Screenshot 2023 02 09 115048

इसपर अमीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें इन फिल्मों को रिजेक्ट करने का अफसोस है? उन्होंने कहा, 'ऐसी बहुत सी फिल्में थीं जो मैं नहीं कर सकती थी. मैंने उन्हें डेट इश्यू की वजह से रिजेक्ट किया था. तो मैं इसके लिए पछता नहीं सकती.'

332320523 1279767635970930 5899770929184289778 n

अमीषा ने ये भी कहा कि इन फिल्मों को ना कर पाने के लिए और भी कई कारण थे. साथ ही उन्होंने बहुत से दूसरे प्रोजेक्ट्स को पहले से हां कहा हुआ था.

Screenshot 2023 02 09 114441

अमीषा पटेल ने अपने करियर में 'हमराज', 'मंगल पांडे', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' संग अन्य में देखा जा चुका है. अब 'गदर 2' के साथ वो सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही हैं.