500 करोड़ के क्लब में गदर 2, उम्र पर ताना देने वालों को अमीषा का जवाब, बोलीं- लोगों की सोच...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 सितंबर 2023

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2, 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म की सक्सेस से अमीषा बेहद खुश हैं और उन्होंने बदलते ट्रेंड पर दिल की बात कही है. 

गदर 2 की सक्सेस पर बोलीं अमीषा 

News18 को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- गदर 2 ने उन लोगों को गलत साबित किया है, जो कहते हैं कि फीमेल एक्ट्रेस एक उम्र तक इंडस्ट्री में काम कर सकती हैं. 

'गदर 2 के बॉक्स ऑफिस नंबर्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म की कमाई बताती है कि टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती है. 50 की उम्र में भी वो कमाल हो सकता है, जो 20 साल के एक्टर करते हैं.'

'फिल्म की सक्सेस ने उन लोगों को चुनौती दी है, जो कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ युवा काम करते हैं. सनी देओल की 65 साल की उम्र वापसी बताती है कि सिंगल लीड के तौर पर हीरो क्या कर सकता है.'

अमीषा कहती हैं कि 'उन्हें वापसी शब्द पसंद नहीं है, क्योंकि एक्टर कभी एक्टिंग छोड़ता नहीं है, बस ब्रेक लेता है. ना जाने कितने एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे ब्रेक के बाद एक्टिंग शुरू की है.'

'आमिर खान ने जब चार साल बाद 2001 में लगान से वापस आए, तो इसे भी वापसी कहा गया. एक्टर किसी भी वजह से ब्रेक ले सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि अच्छे एक्टर की पर्दे पर काम करने की कोई सीमा होनी चाहिए.'

आगे उन्होंने कहा- शाहरुख खान  'पठान' के साथ वापस आए, तो भी यही कहा कि उन्होंने वापसी की है.

'यही चीज सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ हुई है. हमारे लिए भी कहा गया कि ये गदर 2 से कमबैक कर रहे हैं.'

अमीषा कहती हैं कि वो कभी किसी टैलेंटेड एक्टर-एक्ट्रेस को उम्र के हिसाब से परिभाषित नहीं कर सकती हैं.