'किसी को भरोसा नहीं था', अमीषा का खुलासा, ऋतिक रोशन के खिलाफ थी इंडस्ट्री

20 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं. अब अमीषा ने खुलासा किया है कि इंडस्ट्री उस समय इस फिल्म के खिलाफ थी.

ऋतिक पर नहीं था भरोसा

अमीषा ने कहा, 'सभी उनके लॉन्च के खिलाफ थे, क्योंकि किसी को ऋतिक रोशन पर भरोसा नहीं था. उसी समय मिस्टर बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन लॉन्च हो रहे थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं नॉन फिल्मी थी, अभिषेक को करीना के साथ लॉन्च किया जा रहा था. तो ये बहुत ही अंडरडॉग प्रोजेक्ट था, जब तक ये स्क्रीन्स पर नहीं आया था.'

अमीषा ने बताया कि ऋतिक के पिता राकेश रोशन को फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए भी लोगों ने कहा था. लेकिन वो नहीं माने थे.

उन्होंने बताया, 'राकेश रोशन को रिलीज डेट बदलने के लिए कहा गया था क्योंकि हमारी फिल्म से पहले और उसके बाद शाहरुख खान की 'दिल है हिंदुस्तानी' और आमिर खान की 'मेला' रिलीज हो रही थी.' 

अमीषा पटेल के मुताबिक, 'लोगों ने उन्हें कहा था कि तुम इन दोनों को तो बड़ी फिल्मों के तूफान के बीच में कैसे ला सकते हो. इन्हें कोई जानता भी नहीं है. इसपर राकेश अंकल ने जवाब दिया था कि मैं कुछ नहीं बदलूंगा. मुझे अपनी फिल्म पर भरोसा है.'

अमीषा कहती हैं कि राकेश का इतना करना उनके लिए काफी था. उन्होंने कहा, 'राकेश रोशन जैसे बड़े डायरेक्टर अपना और अपने बेटे का करियर मुझ जैसी नई लड़की के लिए दांव पर लगा रहे थे मेरे लिए ये काफी था. इसी से मुझे कॉन्फिडेंस मिला कि उन्हें मुझपर भरोसा है.'

फिल्म 'कहो ना प्यार है' साल 2000 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऋतिक और अमीषा को इससे बढ़िया शुरुआत मिली और दोनों रातोरात स्टार बन गए थे.

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 336 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में हैं.