'तुम गदर कर रहीं, मैं फ्लॉप दे रहा...' जब अमीषा से बोले ऋत‍िक रोशन, बताया दर्द

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' में साथ काम किया था. मूवी सुपर डुपर हिट हुई. लेकिन इसके बाद एक्टर की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप गईं.

क्यों परेशान थे ऋतिक?

एक इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि ऋतिक फिल्में पिटने पर परेशान हो गए थे. एक्ट्रेस ने ऋतिक के दर्द को साझा किया है.

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में अमीषा ने बताया कि अभी भी ऋतिक और राकेश रोशन उनके संपर्क में हैं. गदर 2 की सक्सेस के बाद राकेश ने उन्हें बधाई का मैसेज भेजा था. 

अमीषा ने कहा- 'कहो ना प्यार है' मूवी के बाद ऋतिक बड़े डायरेक्टर सूरज बड़जात्या, सुभाष घई, यशराज फिल्म्स के साथ काम कर रहे थे. मेरे साथ भी एक मूवी की. लेकिन कोई प्रोजेक्ट नहीं चला.

सेट पर ऋतिक और मैं काफी बात करते थे. एक शुक्रवार को ऋतिक देश के प्रधानमंत्री के बाद सबसे पावरफुल इंसान बन गए थे. वहीं दूसरे शुक्रवार लोगों ने उनकी फिल्मों को देखा नहीं.

ये कैसी दुनिया है? मुझे लगता है ऋतिक ग्रीक गॉड हैं. वो हमेशा सुपरस्टार रहेंगे. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे बुरा लगता था जब लोगों ने एक्टर को नीचे गिराया.

वो कहते थे ऋतिक वन फिल्म वंडर हैं. उनकी फिल्मों की तुलना करने लगे थे. किसी को टैग देना गलत है. ऋतिक ने मुझे बताया था कि वो फिल्म पिटने के बाद परेशान रहते थे.

ऋतिक ने मुझे कहा था- लेकिन अमीषा आपने तो दूसरी फिल्म गदर दे दी. मैं फ्लॉप दे रहा हूं, आप गदर दे रहे हो. मैं ऋतिक को परेशान ना होने सलाह देती थी.

मौजूदा दौर में ऋतिक का करियर पीक पर है. विक्रम वेधा, वॉर जैसी हिट फिल्में उन्होंने दी हैं. एक्टर की फाइटर पाइपलाइन में है.

वहीं अमीषा की बात करें तो, उनकी फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. मूवी ने 500 करोड़ कमा लिए हैं.