द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में गदर 2 की स्टारकास्ट धमाल मचाने वाली है. सनी देओल और अमीषा पटेल गेस्ट बनेंगे.
शो में अमीषा पटेल ने मजेदार खुलासा किया. उन्होंने बताया कैसे फैंस को बॉबी संग उनका रोमांस करना अच्छा नहीं लगा था.
अमीषा बताती हैं फिल्म हमराज के सेट पर उनके और बॉबी देओल के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जा रहा था. वहां मौजूद लोगों को ये पसंद नहीं आया था.
लोगों का कहना था- छोड़ो इसको, ये तेरे भाई (सनी देओल) की अमानत है. हमराज में बॉबी-अमीषा का काम पसंद किया गया था.
बॉबी संग अपनी जोड़ी जमाने से पहले अमीषा ने सनी देओल के साथ फिल्म गदर में काम किया. तारा-सकीना के रोल में उन्होंने लोगों का दिल जीता.
आज भी सनी-अमीषा की जोड़ी हिट है. तभी तो 22 साल बाद आ रही गदर 2 में दोनों लीड जोड़ी हैं.
गदर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और दमदार कमाई की.
गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. दूसरे पार्ट को भी अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है.
फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी. गदर 2 की रिलीज के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.