30 APR 2025
Credit: Instagram
अमीषा पटेल 49 साल की हैं लेकिन उन्होंने शादी न करने का मन बनाया हुआ है. इतना ही नहीं वो साथ ही ये भी चाहती हैं कि सलमान खान शादी न करें.
अमीषा ने फिल्मी मंत्रा से बातचीत में इसकी वजह बताई. उन्होंने शेयर किया कि कैसे वो अपने आसपास के लोगों के शादी के एक्सपीरियंस को देख प्रभावित होती हैं.
अमीषा बोलीं- मैंने अपने आसपास हर तरह के रिश्ते देखे हैं. कुछ बहुत अच्छे और शांतिपूर्ण होते हैं, जैसे संजू (संजय दत्त) का रिश्ता.
फिर ऋतिक जैसा भी है, जिसकी शादी टूट गई, लेकिन वो और सुजैन मिलकर बहुत अच्छे से अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं, और अब तो वो बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.
जहां तक सलमान की बात है, तो सच कहूं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें शादी करनी चाहिए, वो जैसे हैं, वैसे ही बहुत कूल हैं.
अमीषा आगे बोलीं- हाल ही में जब मैंने ट्विटर चैट की थी, तो फैन्स ने मुझसे यही कहा कि- 'अरे वो (सलमान) इतना एलिजिबल है, आप भी हैं, दोनों इतने अच्छे दिखते हैं, प्लीज़ शादी कर लो ताकि खूबसूरत बच्चे हों.'
और मैं सोच रही थी, वाह, ये तो बड़ी दिलचस्प वजह है शादी करने की. मुझे लगता है दुनिया को अच्छे दिखने वाले लोग एक साथ देखना पसंद है.
लोग तो ‘कहो ना प्यार है’ के बाद मुझे और ऋतिक को एक साथ देखना चाहते थे. और जब ऋतिक ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की, तो फैन्स के सच में दिल टूट गए थे.
बता दें, अमीषा बता चुकी हैं कि उन्हें टॉम क्रूज कितने पसंद हैं. वो अपने सपनों में ही उनसे शादी कर चुकी हैं.