खत्म हुआ अमीषा का डायरेक्टर संग 'गदर', फ‍िल्म हिट कराने के लिए किया था ड्रामा?

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमीषा पटेल ने हाल ही में गदर 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप लगाया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था. 

अमीषा-अनिल के बीच दूर हुई खटास

उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था.

साथ ही अमीषा ने ये भी बताया था कि उन्होंने क्रू के कुछ लोगों का बकाया भी नहीं चुकाया है.

लेकिन अब इन सब विवादों के बीच अमीषा पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख सब हैरान रह गए हैं. 

अमीषा ने डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ स्माइल करती एक फोटो शेयर की है. दोनों एक ही सोफे पर कम्फरटेबल होकर बैठे नजर आ रहे हैं. 

फोटो शेयर कर अमीषा ने लिखा- आज पूरा दिन मैंने डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ उनके ऑफिस में बिताया. 

ऐसे डायरेक्टर जिन्हें मैं 4 साल से जानती हूं, रिस्पेक्ट करती हूं..और ये गिनती जारी है.  हमने साथ में खैरियत गाना देखा और काफी एंजॉय किया. 

यूजर्स अमीषा के इस बदले रूप को देख कर हैरान हो रहे हैं. लोगों ने कहा- ये अपने आरोप से पलट कैसे गई और साथ बैठी है. ओवरएक्टिंग कम करो थोड़ा.

गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत रंधावा लीड रोल में हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.