फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
तारा सिंह और सकीना के 22 साल बाद रीयूनियन होने से दर्शक काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. फिल्म खूब कमाई कर रही है. कई रिकॉर्ड भी तोड़ती नजर आ रही है.
अमीषा ने कही ये बात
ऑडियन्स का बेशुमार प्यार फिल्म को मिल रहा है. हर बीतते दिन के साथ फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है. पर अमीषा कुछ नाखुश नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर 'गदर 2' में वह कुछ बदलाव करना चाहें तो क्या करेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं फिल्म की एडिटिंग से नाखुश हूं.
अमीषा ने ई-टाइम्स से कहा- कुछ ज्यादा खास नहीं, बस मैं सोचती हूं कि मुझे फिल्म का एडिटर होना चाहिए था. मैं कई सीन्स को हटा सकती थी. और फिल्म को थोड़ा और क्रिस्प कर सकती थी.
बता दें कि अमीषा ने 'कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस, ऋतिक रोशन संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आई थीं. अमीषा ने इसी इंटरव्यू में ऋतिक संग दोबारा काम करने की इच्छा जाहिर की है.
अमीषा ने कहा- एक क्यूट, मजेदार लव स्टोरी की मैं तलाश में हूं. जिस फिल्म में थोड़ी कॉमेडी भी हो और अच्छा म्यूजिक भी रहे. डांस हो. मैं और ऋतिक, हम दोनों ही अच्छे डांसर्स हैं.
हालांकि, अमीषा 'गदर 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. उनका कहना है कि लोगों के बीच जो फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है.
"फिल्म एक बार फिर इतिहास रच रही है. थोड़ा मेरे लिए विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि मुझे लगा नहीं था कि लोगों के साथ तारा और सकीना पिछले 22 सालों से जुड़े हुए हैं."
"लगा था कि लोग भूल गए हैं, पर मैं गलत थी. दर्शकों का इतना प्यार देखकर मुझे शानदार महसूस हो रहा है. ऑडियन्स के साथ हम हमेशा से रहे, यह देखना अद्भुत है."