करोड़ों की मालकिन हैं अमीषा, एक बैग की कीमत में खरीद लेंगे 2BHK फ्लैट

14 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल आलीशान जिंदगी जीती हैं. एक्ट्रेस के पास लग्जरी गाड़ियां, महल जैसा घर और ब्रांडेड कपड़ों की भरमार है. 

लग्जरी लाइफ जीती हैं अमीषा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीषा को सबसे ज्यादा शौक लग्जरी बैग्स का है. वो 12 साल की उम्र से बैग्स कलेक्ट कर रही हैं. 

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अमीषा ने अपने लग्जरी और कीमती बैग्स का कलेक्शन दिखाया.

बॉलीवुड हंगामा संग इंटरव्यू में अमीषा ने कहा कि उनके लग्जूरियस  Birkin बैग की कीमत 60-70 लाख रुपये है. उनके पास 16 Birkin बैग्स हैं.

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस बैग को खरीदने के लिए करीब 1 साल का इंतजार करना पड़ता है. एक्ट्रेस बोलीं-  इस बैग की कीमत पर कोई भी एक घर खरीद सकता है. 

अमीषा ने कहा कि उनका पहला लग्जरी बैग एक स्कूल बैग था, जो उन्हें 12-13 साल की उम्र में मिला था. ये Moschino-Louis Vuitton ब्रांड का बैग था. 

एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में Chanel का बैग खरीदा था. उनके पास कई सारे बैग्स हैं.

अमीषा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो गदर 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

उन्होंने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपना डेब्यू किया था. वो गदर, हमराज जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.