फोटोज- इंस्टाग्राम
अमीषा इन दिनों धड़ल्ले से इंटरव्यू दे रही हैं. वहीं कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी दिए जा रही हैं.
अमीषा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर के पुराने बयान पर रिएक्ट किया.
करीना ने ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है से एग्जिट लेने के बाद कहा था कि वो अगर ये प्रोजेक्ट करतीं तो उनका लाइमलाइट भी छीन लेतीं.
साथ ही कहा था कि बेहतर है ना, अगर मैं उस फिल्म में होती तो अमीषा से ज्यादा ही अच्छा काम करती. ये बात अमीषा को रास नहीं आई.
उन्होंने अब इसका जवाब देते हुए करीना पर वार किया है. अमीषा ने कहा- हो सकता है वो बहुत बेहतर काम करतीं. या ये भी हो सकता है कि वो बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं करतीं.
लेकिन आखिर में सच तो ये है कि फिल्म की सोनिया मैं थी. मैंने उस कैरेक्टर के साथ पूरा जस्टिस किया. फिल्म हिट साबित हुई थी.
इस सच्चाई से कोई भाग नहीं सकता है. मैंने भी जब किसी को रिप्लेस किया होगा तो मैंने भी कुछ किया होगा. हो सकता है बहुत बुरा किया हो, हो सकता है अच्छा किया हो.
ऋतिक के बारे में बात करते हुए अमीषा ने कहा- मैंने तब कोई कमेंट नहीं किया. क्योंकि मैंने हमेशा लोगों की इज्जत करना सीखा है.
लेकिन ऐसे कमेंट्स से जरूर दुख होता है, गुस्सा आता है. ऋतिक एक बेहद नैचुरल एक्टर और स्टार हैं. करीना क्या उनकी लाइमलाइट कोई नहीं ले सकता.