फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमीषा पटेल ने 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद गदर 2 से वापसी की और एक्ट्रेस की कमबैक फिल्म ने 500 करोड़ कमाकर कामयाबी का परचम लहरा दिया.
अमीषा को किस बात का पछतावा?
फिल्म की सक्सेस के बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर संग काम ना कर पाने का पछतावा है.
एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने मैनेजर की वजह से संजय लीला भंसाली जैसे नामी फिल्ममेकर संग काम करने से चूक गईं.
सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में अमीषा ने कहा- हमारे बीच बहुत अच्छे प्रोजेक्ट्स को लेकर बात हुई थी. मैं अब उसका नाम नहीं बताना चाहती, क्योंकि फिल्म पहले ही बन चुकी है.
'दुर्भाग्य की बात ये है कि उस टाइम मेरे मैनेजर और मिस्टर भंसाली के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- जब मैं अपने मैनेजर से अलग हो गई थी, तब संजय लीला भंसाली ने मुझसे कहा था कि कई ऐसे मौके थे, जब हम एक साथ काम कर सकते थे.
'लेकिन उन्होंने कहा कि वो मेरे मैनेजर के साथ डील नहीं करना चाहते थे. इतना ही नहीं, यश राज फिल्म्स, साजिद नाडियाडवाला और बाकी लोगों ने भी मुझे बताया कि वो मेरे मैनेजर की वजह से मुझे अप्रोच करने में डरते थे.'
'मैंने मिस-मैनेजमेंट की वजह से कई फिल्में खो दीं. कई बड़े डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स के साथ काम करने से चूक गई. लेकिन यही किस्मत है.'
फिलहाल अमीषा गदर 2 की सक्सेस का जश्न मना रही हैं. फिल्म 25 दिन बाद भी सिनेमाघरों में डटी हुई है. आपको गदर 2 कैसी लगी?