29 APR 2025
Credit: Instagram
रणबीर कपूर अमीषा पटेल से 7 साल छोटे हैं, लेकिन गॉसिप गलियारों में चर्चा रही है कि दोनों डेट कर चुके हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस ने बात की.
हाल ही में फिल्मीमंत्रा को दिए इंटरव्यू में अमीषा अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर सफाई दी. उन्होंने साफ कहा कि उनके और रणबीर के बीच कभी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं रहा.
अमीषा ने बताया कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती समय के साथ और भी मजबूत हुई. उन्होंने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं.
अमीषा बोलीं- एक वक्त था जब हम साथ में बहुत स्पॉट होते थे. एक साल तक लगभग हमने साथ पार्टी की, कभी रणधीर कपूर जी के घर पर, कभी आरके स्टूडियोज में काम किया.
बहुत अचानक होता था ये सब, तो फोटोज भी आती थीं. तब मैं काफी पॉपुलर भी थी. सैफ के साथ भी हमने रेस फिल्म के वक्त पार्टी की थी.
हमारी फैमिलीज बहुत पुराने दोस्त रहे हैं. ऋषि अंकल मेरे पैरेंट्स के दोस्त रहे हैं, उनके डेटिंग फेज से. गलत चॉइस नहीं थी हालांकि, बहुत अच्छे लोग थे सभी.
लेकिन हां, हमारे बीच कुछ नहीं था. हम सिर्फ दोस्त रहे हैं. अमीषा ने ये भी बताया कि उनकी रणबीर के परिवार, खासकर उनकी मां नीतू कपूर से भी अच्छी बॉन्डिंग है.
बता दें, रणबीर कपूर अमीषा पटेल और सैफ अली खान की फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं.