'सलमान है मेरे नॉटी फ्रेंड', क्यों बोलीं अमीषा पटेल, संजय दत्त के बारे में खोला ये राज 

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने 500 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच फिल्म की हीरोइन अमीषा पटेल ने अपने दोस्त के बारे में बात की है.

अमीषा के दोस्त सलमान

अमीषा को अपने बॉलीवुड करियर में आमिर खान, सलमान खान और संजय दत्त जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला चुका है. ऐसे में उन्होंने तीनों संग अपने रिश्ते पर बात की.

एक्ट्रेस ने आमिर खान को बहुत प्रोफेशनल और गहरा बताया. जबकि सलमान खान को अपना 'नॉटी बॉय बेस्ट फ्रेंड' कहा. लेकिन उनका सबसे गहरा बॉन्ड संजय के साथ है.

अमीषा ने कहा, 'संजू मेरे परिवार की तरह हैं. वो हमेशा कहते हैं कि अमीषा ये इंडस्ट्री तेरे लायक नहीं है. मैं निकल रहा हूं तुझे यहां से. तू बहुत भोली है. तू चल मैं तेरी शादी करवाता हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो पिछले 20 सालों से मेरी शादी करवाने की कोशिश कर रहे हैं. संजू की बात सुनकर कुछ लड़के आए हैं मेरे पास पर मैंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. संजू कहते हैं जब तेरी शादी होगी न कन्यादान मैं दूंगा.'

अमीषा ने संजय दत्त के साथ फिल्म 'तथास्तु' और 'चतुर सिंह टू स्टार' में काम किया था. 'मंगल पांडे' में आमिर और 'ये है जलवा' में उन्हें आमिर और सलमान खान संग देखा गया था.

फिलहाल अमीषा पटेल, सकीना बनकर बड़े पर्दे पर राज कर रही हैं. उनकी फिल्म 'गदर 2' लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी है.