अमीषा पटेल उन हीरोइनों में शुमार हैं जिनकी लव लाइफ कंट्रोवर्सियल रही और करियर फ्लॉप. ग्लैमरस अमीषा 46 की उम्र में भी कुंवारी हैं.
हैप्पी बर्थडे अमीषा
एक वक्त था जब वे शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशन में थीं. कहने वाले कहते हैं इस अफेयर की वजह से एक्ट्रेस का करियर बर्बाद हुआ, परिवार संग रिश्ते बिगड़े.
विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी मूवी 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं.
उनके लिव-इन में रहने की खबरें थीं. क्योंकि विक्रम शादीशुदा थे इसलिए एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई थी.
बात बिगड़ी और पेरेंट्स के विरोध से गुस्सा होकर अमीषा ने उनके खिलाफ पुलिस में केस कर दिया था.
एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता पर 12 करोड़ रुपये का हर्जाना ठोका. पेरेंट्स पर अपनी कमाई के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया.
पेरेंट्स के खिलाफ केस ने अमीषा की पब्लिक इमेज को काफी नुकसान पहुंचाया था. उधर उनकी बैक टू बैक 3 फिल्में फ्लॉप हुईं.
एक्ट्रेस की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला अभी तक चल रहा है. 11 अगस्त गदर 2 रिलीज हो रही है. इस फिल्म से उन्हें ढेरों उम्मीदें हैं.
अमीषा का रिश्ता नेस वाडिया, बिजनेसमैन कणव पुरी से भी रहा. पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास से भी उनका नाम जोड़ा गया.