17 March, 2023 Photos: Yogen Shah

गदर 2 की 'सकीना' का मॉर्डन अवतार, फैंस को याद आए सनी देओल, बोले- तारा सिंह कहां है?

फिल्म स्क्रीनिंग में स्पॉट हुईं अमीषा

बीती रात कपिल शर्मा की फिल्म zwigato की सेलेब्स के लिए स्क्रीनिंग रखी गई. यहां अमीषा पटेल भी पहुंची थीं.

व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में अमीषा कूल लगीं. हेयरबन और लाइट मेकअप में एक्ट्रेस नजर आईं.

अमीषा ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. उन्होंने कपिल और उनकी पत्नी संग भी फोटो क्लिक कराईं.

अमीषा की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वे कॉमेडियन की पत्नी गिन्नी चतरथ से मुलाकात करती दिखीं.

स्क्रीनिंग अटेंड करने के बाद अमीषा ने इंस्टा पोस्ट में कपिल का उन्हें बुलाने के लिए शुक्रिया किया. उनकी फिल्म की तारीफ की.

अमीषा बहुत जल्द फिल्म गदर 2 में सनी देओल संग नजर आएंगी. इसलिए इन दिनों एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं.

अमीषा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोगों ने सनी पाजी को याद किया है. यूजर्स पूछ रहे हैं कि तारा सिंह कहां है?

अमीषा के लुक की लोगों ने तारीफ की. यूजर ने कहा- ये इस उम्र में भी इतनी फिट और स्टनिंग कैसे दिखती हो?

अमीषा पटेल गदर 2 में सकीना का रोल प्ले कर रही हैं. 22 साल बाद सनी और अमीषा की जोड़ी स्क्रीन पर दिखेगी.