02 March 2025
Credit: Social Media
ऋतिक रोशन-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'कहो ना प्यार है' आज भी लाखों लोगों के दिलों में बसी हुई है. साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज अब भी बरकरार है.
इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड को दो बड़े स्टार्स मिले जिन्होंने आगे जाकर कई सारी हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलीवर कीं. हाल ही में फिल्म के 25 साल भी पूरे हुए थे जहां दोनों एक्टर्स साथ नजर आए थे.
कुछ समय पहले फिल्म को दोबारा री-रिलीज भी किया गया था जहां फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया. उस दौरान कई लोगों के दिलों में ये सवाल आया था कि क्या राकेश रोशन 'कहो ना प्यार है' का पार्ट 2 बनाएंगे?
तो इसका जवाब खुद अमीषा पटेल देती नजर आई हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर हैं. पैपराजी एक्ट्रेस से फिल्म के सीक्वल पर सवाल कर रहे हैं जिसपर उनका मजेदार जवाब सामने आया.
अमीषा ने कहा, ''कहो ना प्यार है' का पार्ट 2 बनाना चाहिए ये सवाल राकेश अंकल से पूछो, ऋतिक से पूछो. बनना तो चाहिए, ऑडियंस को तो चाहिए.'
एक पुराने इंटरव्यू में अमीषा ने 'कहो ना प्यार है' की सक्सेस पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म ने ऋतिक और उनकी लाइफ पूरी बदल दी थी. लोग उन्हें पहचानने लगे थे.
''कहो ना प्यार है' कोई साधारण फिल्म नहीं थी. लोग हमारे किरदारों को अपने घर ले गए. मैं कई दिनों तक कुछ समझ नहीं पा रही थी कि ये हो क्या रहा है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. वो सबकुछ बहुत शानदार था.'
फिल्म की कहानी और गाने काफी पॉपुलर हुए थे. आज भी कई लोग इस फिल्म के गाने सुनना पसंद करते हैं. बाकी फैन्स को इसके सीक्वल का इंतजार है.