नहीं रुक रही अमीषा-अनिल के बीच जुबानी जंग, एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के बेटे को मारा ताना

3 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ब्लॉकबस्टर हिट रही है. फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से अब कुछ ही कदम दूर है. ऑडियन्स फिल्म को खूब प्यार दे रही है. 

गदर 2 के डायरेक्टर पर भड़कीं अमीषा

पर इन सबके बीच अमीषा पटेल और फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पहले तो एक्ट्रेस ने अपने सीन्स को लेकर आपत्ति जताई.

अब एक्ट्रेस ने अनिल के बेटे उत्कर्ष पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्म की पूरी लाइमलाइट तारा सिंह और सकीना ले गए. 

"अनिल सर, अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को पुश करना चाह रहे थे, पर वो इस चीज में फेल हो गए."

"उत्कर्ष एक स्वीट लड़का है. मैं उन्हें इंडस्ट्री में लेकर आई थी. और उनके पिता उन्हें स्वीटली प्रमोट करना चाह रहे थे. पर तारा-सकीना उनपर भारी पड़ गए."

"उम्मीद करती हूं कि उत्कर्ष को बड़े फिल्ममेकर्स जल्द ही साइन करें. उत्कर्ष को मैं इंडस्ट्री में काम करते देखना चाहती हूं."

"उत्कर्ष एक स्वीट लड़का है और कोई भी लड़का केवल अपने पिता के साथ ही काम करना नहीं चाहता है. वो और भी लोगों के साथ काम करके एक्स्प्लोर करना चाहेगा."

बता दें कि अमीषा ने अनिल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म की पूरी पेमेंट उन्हें नहीं की है. 

इससे जुड़ा एक ट्वीट भी एक्ट्रेस ने किया था जो बाद में उन्होंने अनिल शर्मा के कहने पर डिलीट कर दिया.